सफल रहा इनवेस्ट राजस्थान

जयपुर। 

अखिल राज्य ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री एसोसियेशन ने कहा है कि वर्तमान में राजस्थान का जो राजनीतिक परिदृष्य है, उसके बाद भी मुख्यमंत्री अषोक गहलोत के मार्गदर्शन में इनवेस्ट राजस्थान का बहुत सफलतम आयोजन कर लिया गया। एनआरआर कनेक्ट थीम से इनवेस्ट राजस्थान समिट का आयाम बढ़ा है और राजस्थान में पर्यटन तथा उद्यमिता के क्षेत्र को इससे बढ़ावा मिलेगा।

आरतिया के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान फाउंडेशन के निमंत्रण पर आयोजन में षिरकत थी और वहां विशय विषेशज्ञों द्वारा दिये गये सभी प्रजेंटेषंस को निवेश के लिए आकृष्ट करने वाला बताया।

आरटिया की तरफ से आयोजन में अध्यक्श विष्णु भूत, मुख्य संरक्शक आषीश सर्राफ, मुख्य सलाहकार कमल कंदोई, कार्यकारी अध्यक्श प्रेम बियाणी व राजकुमार अग्रवाल, संरक्शक मुकेश षाह व जसवंत मील, महासचिव अनिल सिंहल, वरिष्ठ उपाध्यक्श गिर्राज खंडेलवाल, कैलाश शर्मा, सज्जनसिंह, उपाध्यक्श प्रकाश सर्राफ, रूपसिंह कुमावत विनोद शर्मा, एच एम जौहरी, टोंक जिला अध्यक्श राजीव सिंहल, जयपुर जिला अध्यक्श, जगन्निधि जत्ती, पंकज बियाणी, महेश अग्रवाल और  सलाहकार रमेश गांधी ने षिरकत की । इन सभी ने एनआरआर कानक्लेव के उपरांत विदेश से आये प्रवासी राजस्थानियों से बातचीत की और उन्हें राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में कहां निवेश किया जाये, इसके बारे में बताया। अनेक प्रवासी राजस्थानियों ने टीम आरतिया को अपने देश का न्यौता दिया है, ताकि निवेश समन्वय किया जा सके

टीम आरटिया की ओर कहा गया है कि राज्य में एमएसएमई को थ्रस्ट क्षेत्र के तौर पर विकसित करने के लिए जो राजस्थान निवेश संवर्धन योजना-2022 लाई गई है उसका लाभ लेकर प्रदेश में दस हजार से अधिक नये उद्योग न केवल स्थापित हो सकते हैं बल्कि एक लाख से अधिक लोगों को सीधे रोजगार भी मिल सकता है।

इस योजना के जरिये राज्य में औद्योगिक निवेश प्रौत्साहन के लिए उपखंड व ब्लॉक स्तर पर षिविर लगाकर युवाआें-उद्यमियों को प्रौत्साहित किया जाना चाहिये।

ठसके अलावा पष्चिमी राजस्थान में पेट्ोलियम, केमिकल तथा पेट्ोकेमिकल निवेश क्षेत्र, टैक्सटाइल पार्क, मेडिकल डिवाईसेज पार्क, ऑटो व आटोकंपोनेंट उत्पादन जोन, इलेक्ट्कि व्हीकल जोन आदि विकसित किये जा रहे हैं, वह राज्य के एमएसएमई क्षेत्र को बहुत बूस्ट करेगा। इनवेस्ट राजस्थान में पर्यटन, कृषि, एमएसएमई, एनएनआर कानक्लेव के जो सह आयोजन हुए वे राज्य में निवेश अवसरों की समुचित जानकारी देने वाले थे। आयोजन को लेकर टीम आरटिया का कहना था कि तमाम राजनीतिक अनिष्चितताओं के बाद भी यह कार्यक्रम न केवल व्यवस्थित रहा बल्कि सफलतम भी कहा जा सकता है।