फैडरेषन ऑफ इंडियन कम्युनिटीज इन आयरलैंड के निदेषक कुलदीप जोषी ने किया आरतिया पदाधिकरियों से विचार-विमर्ष

ARTIA Meeting with Director of Ireland Federation

जयपुर 

फैडरेषन ऑफ इंडियन कम्युनिटीज इन आयरलैंड के निदेषक कुलदीप जोषी ने षुक्रवार को आल राजस्थान ट्ेड एंड इंडस्ट्ीज एसोसियेषन कार्यालय में आरतिया पदाधिकारियों से मुलाकात की और आयरलैंड में निवेष संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर आरतिया पदाधिकारीगण विष्णुभूत, आषीष सर्राफ, कमल कंदोई, रवि गोयल, ज्ञानप्रकाष, रमेष गांधी, प्रेम बियाणी, कैलाष षर्मा, संजय पाराषर, विनोद षर्मा, सुनील बंसल व सुनील अग्रवाल ने उनसे सार्थक चर्चा की।
 
कुलदीप जोषी ने बताया कि आयरलैंड में हैल्थकेयर एंड अवेयरनैस, हैवी इंडस्ट्ीज, सर्विस सैक्टर, टूरिज्म, रिन्यूएबल एनर्जी एवं एजुकेषन क्षेत्र ऐसे हैं जहां निवेष की प्रचुर संभावना है। वहां टैक्स की दरें कम हैं, इस कारण निवेष पर रिटर्न बहुत अच्छा मिलता है। एक खास बात यह है कि रिवर्स इनवेस्टमेंट निवेष का महत्वपूर्ण विकल्प भी है, जिसकी प्रक्रिया के बारे में उन्होंने जानकारी दी।

कुलदीप जोषी के सौजन्य से 6 दिसंबर को आयरलैंड के वाणिज्य मंत्री आरतिया पदाधिकारियों के साथ जूम-मीटिंग करेंगे। इसके अलावा आयरलैंड के भावी प्रधानमंत्री को मार्च माह में राजस्थान यात्रा के लिए आमंत्रित किया जायेगा।