लोहागढ फोर्ट रिसोर्ट में हुआ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ शुभ बिजनेस आईकन अवार्ड्स का आयोजन आरटिया ग्रेंड ज्यूरी ने की अवार्ड्स की घोषणा

ARTIA as Grand Jury in Shubh Business Icon Awards

जयपुर, 14 सितम्बर : अखिल राज्य ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री एसोसियेषन (आरतिया) ने एक विज्ञप्ति जारी करके बातया कि दिनांक 13 सितम्बर को ‘‘शुभ बिजनेस आइकन अवार्डस-2022’’ का आयोजन लोहागढ फोर्ट रिर्सोट में हुआ, जिसमें राज्य के प्रतिष्ठित व्यापारियों व उद्यमियों को उनके द्वारा बिजनेस एवं सामाजिक क्षेत्र में किये गये उनके उल्लेखनिय कार्यों के लिये मुख्य अतिथि आरएसआईसी चैयरमेन श्री राजीव अरोड़ा  की उपस्थिती में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईषा देओल के हाथों ट्रॉफी एवं आरतिया ग्रेंड ज्यूरी द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

आरतिया के मुख्य संरक्षक एवं ग्रेंड ज्यूरी सदस्य श्री आषीष सराफ ने बताया कि काफी तादाद में अवार्ड के नॉमिनेषन हेतु आवदेन प्राप्त हुए तथा इनमें से बेहतरीन प्रविष्ठियों को चुनना एक बहुत कठिन टास्क रहा।

आरतिया के मुख्य संरक्षक एवं ग्रेंड ज्यूरी सदस्य श्री जसवंत मील ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड्स प्रदान किये गये जिनमें राधास्वामी फूड प्रोडक्ट्स के डायरेक्टर श्री नरेष कुमार चोपडा को अपने व्यवसाय एवं सामाजिक क्षेत्र में निरन्तर किये जा रहे कार्यों के लिये लाईफ टाईम अवार्ड प्रदान किया गया, साथ ही ब्राण्डेड फैक्ट्री के बसंत गांधी, सिद्धी राज डवलपर्स के जितेन्द्र अग्रवाल, ए-वन ट्रेडलिंक के अमित एवं गरीमा विजयवर्गीय, श्री कृष्णा रोलिंग मिल्स के विनोद गुप्ता, रियल स्टेट डवलपर संजय बडाया, सर्राफ ब्रदर्स के प्रकाष सर्राफ, ओ.एम.जी. गु्रप ऑफ कम्पनीज के कैलषा खण्डेलवाल, के.पी. ऑयल इण्डस्ट्रीज टोंक के लोकेष जैन, जी राजस्थान न्यूज के ब्यूरो चीफ सुषांत पारिक, दीपषे गु्रप के गोपेष शर्मा, अग्रवाल टफण्ड ग्लास के उमाषंकर अग्रवाल, सी.ए. महेष देवडा, कुबेर एन्टरप्राईजेज के अमित कुमार गुप्ता, प्रभा फैषन्स के शुभम गोयल, मौजिका गु्रप के रौनक अग्रवाल, एसीएस कंसलटेंट प्रा.लि. के सुषांत बाकलीवाल व सुरेन जायसवाल, कैमटैक गु्रप ऑफ कम्पनीज के सक्षम गुप्ता, रिक्वाईस बिजनेस कॉर्पोरेषन उदयपुर के मनीष भानावत, क्षेत्रपाल हॉस्पिटल अजमेर के आलोक शर्मा, मेटा ज्वैलक्राफ्ट इण्डिया प्रा.लि. के मुकेष शर्मा, अदिति हुण्डई टोंक के राहुल सिंघल, फैषन डिजाईनर एकता बक्षी व अन्य प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणी में अवार्ड प्रदान किये गये।

अवार्ड समारोह में आरतिया अध्यक्ष विष्णु भूत, मुख्य संरक्षक आषीष सराफ, मुख्य सलाहकार कमल कन्दोई, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम बियानी, संरक्षक जसवंत मील, सामरिक सलाहकार ज्ञानप्रकाष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाष शर्मा व विनय जोषी, संरक्षक मुकेष शाह, अजय गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सज्जन सिंह, गिर्राज खण्डेलवाल, तपन गुप्ता, उपाध्यक्ष अयूब खान, दिनेष शर्मा, रूपसिंह कुमावत, अतुल गुप्ता, एच.एम. जौहरी, पवन शमा, योगेन्द्र गुप्ता, अतिरिक्त महामंत्री पुरूषोŸाम भारद्वाज, सचिव उमाषंकर अग्रवाल, गोविन्द बंसल, अनिल अग्रवाल, संयुक्त सचिवत सुमित विजयवर्गीय, महेन्द्र तोदी, यूथ विंग संयोजक सुनील अग्रवाल, यूथ विंग अध्यक्ष विजय खदरिया, जयपुर जिलाध्यक्ष जगन्निधी जत्ती, टोंक जिलाध्यक्ष राजीव सिंघल, मीडिया प्रभारी ललित भारद्वाज, शुभ वेडिंग मैगजिन के डारेक्टर राजन कायस्थ एवं आरती निर्वाण के अतिरिक्त सम्पूर्ण राजस्थान, देष-विदेष के करीब 400 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।