ARTIA ने किया विनिर्माण मिशन‌ का स्वागत

ARTIA on Budget

जयपुर। अखिल राज्य ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आरतिया) ने केंद्रीय बजट में घोषित राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे देश में निवेश और रोजगार तेजी से बढ़ेगा तथा सरकार का कर राजस्व भी अपेक्षा से बेहतर हो सकेगा। आरतिया के अध्यक्ष विष्णु भूत और चेयरमैन कमल कंदोई ने बताया कि यह मिशन‌ अगर प्रभावी हो जाता है तो देश की आयात निर्भरता कम होगी और भारत ग्लोबल फैक्ट्री के तौर पर स्थापित हो सकेगा।

मुख्य संरक्षक आशीष सर्राफ, जगदीश पोद्दार, जसवंत मील और कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम बियाणी तथा राजकुमार अग्रवाल व सोमवीर सिंह का कहना है कि एम एस एम ई के निवेश तथा कारोबारी आकार की सीमा बढ़ाना, महिलाओं को दो करोड़ रुपए तक के कारोबारी ऋण देना तय करना, भारत को खिलौना उत्पादन का वैश्विक केंद्र बनाने की पहल, राष्ट्रीय कौशल उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करना तथा फुटवियर लेदर फोकस उत्पाद योजना ऐसी घोषणाएं हैं जो देश की ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के लिए बड़ा ट्रांसफार्मेशन ला सकती हैं।

आरतिया के प्रमुख पदाधिकारी सुनील बंसल,सज्जन सिंह, राजीव सिंहल, संजय पाराशर, ओ पी राजपुरोहित, तरूण सारडा और सुमित विजयवर्गीय का कहना है कि देश को दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए घोषित योजना, धन धान्य कार्य योजना, कपास उत्पादन मिशन तथा ग्रामीण समृद्धि लचीला निर्माण योजना ऐसे कदम है जिनसे देश की कृषि उत्पादकता और आत्मनिर्भरता बढ़ेगी , साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था में धन का प्रवाह बढ़ने से देश‌ की बाजार अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

आरतिया के कैलाश शर्मा, सुरेश बंसल, आयुष जैन, जितेन्द्र अग्रवाल, प्रकाश सर्राफ, उमाशंकर अग्रवाल और सौरव शर्मा का कहना है कि निर्यात संवर्धन मिशन तथा भारत ट्रेड नेट योजना बहुत महत्वपूर्ण कदम है। इसके अलावा उड़ान योजना में 120 नये गंतव्य समाहित करना, 50 पर्यटन केंद्रों को सुविकसित करना, पर्यटन स्थल प्रबंधन के लिए राज्यों को निष्पादन संबद्ध प्रौत्साहन घोषित करना, होम स्टे के लिए मुद्रा ऋण योजना का लाभ देना, निजी भागीदारी से मेडिकल टूरिज्म को प्रमोट करना तथा एक लाख करोड़ रुपए का शहरी चुनौती कोष स्थापित करना महत्वपूर्ण घोषणाएं हैं, इनका लाभ देश को समग्र रूप से मिल सकेगा।

टीम आरतिया ने आयकर छूट सीमा को बढ़ाकर बारह लाख रुपए करने का स्वागत किया है और कहा है कि इससे देश की मार्केट इकोनॉमी को बहुत लाभ होगा। वैसे भी बाजार में महंगाई बढ़ने के कारण मध्यम आय वर्ग तबका इस राहत की अपेक्षा कर रहा था।
आरतिया की बजट मंथन बैठक में हर्ष व्यक्त किया गया कि समय-समय पर जो सम-सामयिक मुद्दे आरतिया द्वारा उठायें गये हैं, उनमें से अधिकांष मुद्दों को केन्द्र सरकार द्वारा इस बजट में कवर किया गया है।

प्रसिद्ध समाचार पत्रों में कवरेज