राइजिंग राजस्थान में बेहतर रिजल्ट के लिए, सफल कारोबारियों को बनायें ब्रांड एंबेसडर: ARTIA

ARTIA meeting for Rising Rajasthan

जयपुर। अखिल राज्य ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन ने राजस्थान सरकार को सुझाया है कि महत्वाकांक्षी आयोजन राईजिंग राजस्थान में बेहतर रिजल्ट प्राप्ति के लिए राज्य के सफल कारोबारियों को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाये। आरतिया कोर-कमेटी की एक बैठक में इस विषय पर विचार-विमर्श कर किया गया। बैठक में चेयरमैन कमल कंदोई और मुख्य संरक्षक आशीष सर्राफ ने कहा कि प्रदेष के प्रमुख कारोबारी केंद्रों पर जो सफल उद्यमी या कारोबारी हैं, वे ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर अन्य राज्यों व विदेषों से संपर्क कर अधिक से अधिक प्रवासी राजस्थानियों एवं अन्य कारोबारियों को राजस्थान में निवेश के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

आरतिया के अध्यक्ष विष्णु भूत व कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम बियाणी के अनुसार राजस्थान में जिन उद्यमियों ने सफलता पूर्वक अपने उद्योग का संचालन किया है, वे इस बात के प्रमाण हैं कि राजस्थान निवेश के लिए सर्वथा-उपयुक्त स्थल है। ऐसे उद्यमियों को ब्रांड एंबेसडर बनाकर राजस्थान सरकार प्रवासी राजस्थानी एवं अन्य कारोबारियों के मन में विश्वास जगवाने का काम कर सकती है। जो प्रवासी कारोबारी मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, कटक, कोलकाता, गुवाहाटी आदि के अलावा विदेशों में काम कर रहे हैं, उनके मन में राजस्थान में निवेश करने का भाव तभी जागृत होगा जबकि राजस्थान का कोई सफल कारोबारी उन्हें बतायेगा कि राजस्थान में निवेश कितना लाभकारी है।

आरतिया के स्ट्रैटेजिक एडवाईजर ज्ञान प्रकाश और ओ पी राजपुरोहित के अनुसार इस समय महत्वपूर्ण है कि वे एमओयू या एलओआई किये जायें, जो वास्तव में निवेश के मुकाम तक पहुंच सकें। प्रवासी राजस्थानी एवं अन्य कारोबारी राजस्थान में निवेश करने के लिए तभी तत्पर होगा जबकि उसे निवेश के लिए पुख्ता जानकारी मिल सके। यह जानकारी एक सफल कारोबारी जिसे राजस्थान सरकार ब्रांड एंबेसडर बनाये, वह व्यवहारिक तरीके से दे सकता है, क्योंकि उसने अपना उद्योग-व्यवसाय स्थापित कर सफल संचालित जो किया है। ऐसे कारोबारी की बात पर निवेषक अधिक भरोसा कर सकता है। चूंकि प्रवासी राजस्थानी अपनी मातृभूमि से जुड़ना चाहते हैं, अपनी अगली पीढ़ी को यहां सैटल भी करना चाहते हैं, इस चाहत को निवेष में तब्दील करवाने का अच्छा मौका राईजिंग राजस्थान का आयोजन है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, सज्जनसिंह और उपाध्यक्ष तरूण सारडा के अनुसार प्रमुख निवेश क्षेत्रों इलेक्ट्रानिक्स एवं इलेक्ट्किल्स, माइंस एंड मिनरल्स, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, उत्पादन क्षेत्र, इन्फ्रास्ट्रक्चर, जैम्स एंड ज्वैलरी, टेक्सटाइल एंड मेड-अप्स, हैरिटेज, रिन्यूएबल एनर्जी, निर्यात योग्य उत्पाद, पेट्ोलियम, कृषि एवं डेयरी प्रसंस्करण, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एवं आईटी आदि के सफल कारोबारियों में से ब्रांड एंबेस्डर्स का चयन किया जा सकता है। ब्रांड एंबेस्डर्स राईजिंग राजस्थान को ग्लोबल कनेक्ट दे सकते हैं। इनके अंतर्राष्ट्रीय संपर्कों का लाभ राजस्थान को निवेश के तौर पर मिल सकता है। चूंकि यह ग्लोबल लेवल की इवेंट है, अतः राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी साख एवं पहचान रखने वाले कारोबारियों को राजस्थान सरकार ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर आगे रखे, तो बहुत कुछ बेहतर हो सकता है। राजस्थान सरकार की राईजिंग राजस्थान टीम इन्हें समुचित इनपुट उपलब्ध कराये, ताकि ये अपडेट भी रह सकें

प्रसिद्ध समाचार पत्रों में कवरेज