One District One Product की तर्ज पर My Constituency My Product की भावना को विकसित किया जावे – ARTIA
जयपुर। आल राज. ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री एसोसियेशन (आरतिया) ने एक विज्ञप्ति जारी करके बताया कि आरतिया द्वारा माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि राजस्थान के उत्पादों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने हेतु राज्य सरकार द्वारा महत्वकांक्षी योजना One District One Product (ODOP) द्वारा प्रयास किया जा रहा है, जो कि बेहद सराहनीय है। किन्तु वास्तव में इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये व इस भावना को साकार करने के लिये One District One Product (ODOP) की तर्ज पर My Constituency My Product (MCMP) को लागू किया जाकर ब्लॉक स्तर से लेकर मंत्री स्तर तक सभी को अपनी अपनी कॉन्सटीट्यूएन्सी के लोकल उत्पादों को पहचान दिलाने का कार्य किया जाना चाहिये जिससे ग्रामीण स्तर से लेकर शहरीय स्तर का पूर्णरूपेण विकास संभव होगा।
आरतिया अध्यक्ष विष्णु भूत एवं मुख्य संरक्षक आशीष सराफ ने बताया कि इससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, राज्य के निर्यात में वृद्धि होगी व विश्वभर में राजस्थान उत्पादों की लोकप्रियता में वृद्धि होने के साथ-साथ, राज्य में नये निवेश के अवसर उत्पन्न होंगे व राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी।श्री आशीष सराफ ने कहा कि यदि सरकार चाहे तो सरकार के साथ मिलकर आरतिया इस कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान करने के लिये तैयार है, जिसमें आरतिया की टीम प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र पर स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधि का सहयोग करेगा व लोकल उत्पादों की मार्केटिंग करने के लिये भी गैर वित्तीय सहयोग करेगा।
आरतिया के चैयरमेन कमल कन्दोई व कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम बियानी ने सरकार से आग्रह किया कि इस विषय को गंभीरता से लिया जावे तो राज्य का सर्वांगीण विकास संभव है। आरतिया चैयरमेन कमल कन्दोई ने माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि राज्य उत्पाद होने वाले जीरा, इसबगोल इत्यादि कई प्रकार के उत्पाद है, जो कि राजस्थान में उत्पादन होता है तथा इनका कच्चा माल पडौसी राज्यों द्वारा आयातित कर इसे फिनिष्ड कर उच्च दरों पर विक्रय किया जाता है, जिससे राज्य का मोटा राजस्व पडौसी राज्यों में चला जाता है। अतः इस विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाना बेहद आवश्यक है।