ARTIA प्रतिनिधिमंडल मिला वियतनाम के उद्योग-व्यापार मंत्रालय अधिकारियों से कारोबार बढ़ाने पर होगी बी 2 बी मीटिंग

जयपुर।  आल राज. ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन  का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सलाहकार कमल कंदोई के नेतृत्व में वियतनाम के उद्योग-व्यापार मंत्रालय के अधिकारियों से मिला और भारत-वियतनाम के बीच द्विपक्षीय कारोबार बढ़ाने पर बातचीत की । साथ थे आरतिया के स्ट्ेटजी एडवाईजर ज्ञान प्रकाष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पाराषर और उपाध्यक्ष विनोद षर्मा। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्रालय की साउथ-ईस्ट एषिया प्रभाग प्रमुख ली थी अना, उप निदेषक एषियन-अफ्रीकन मार्केट ली बिन कुयोंग और ईओ एषियन-अफ्रीकन मार्केट डा चुंग हीरू के साथ मीटिंग की।
इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने वियतनाम एसोसियेषन आफ फारेन इनवेस्टमेंट के उप महानिदेषक इनवेस्ट ग्लोबल ट्ांग बुई थोआन से मुलाकात की और वियतनाम में विभिन्न क्षेत्रों में निवेष पर तथा वियतनाम से भारत में विभिन्न क्षेत्रों में निवेष पर चर्चा की। साथ ही हनोई स्थित भारतीय दूतावास में फर्स्ट सैक्रेट्ी मिनी कुमाम से भी प्रतिनिधिमंडल मिला और भारत से वियतनाम को निर्यात बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की गई
वियतनाम वस्तुतः प्रमुख आसियान देष है और भारत व वियतनाम के बीच द्विपक्षीय कारोबार 15 अरब डॉलर से अधिक है। इस कारोबार को बढ़ाने के लिए आरतिया की ओर से 100 से अधिक व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल नवंबर अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह वियतनाम बी 2 बी मीटिंग के लिए जायेगा। जिसमें भारतीय कारोबारी अपने उत्पाद व सेवाओं के बारे में वियतनाम के संबंधित स्टेक-होल्डर्स-व्यापारियों से कारोबारी बातचीत करेंगे। वियतनाम स्थित भारतीय दूतावास के माध्यम से यह पहल की गई है और वियतनाम सरकार का उद्योग-व्यापार विभाग इसमें पूरी तरह सहयोग कर रहा है।
भारत से वियतनाम को मषीनरी, फूड-वेस्ट, रेलवे के अलावा अन्य सभी तरह के वाहन, अल्यूमीनियम, कॉटन, स्टोन, प्लास्टर, सीमेंट, एस्बेस्टस, माईका, इलेक्ट्किल व इलेक्ट्ानिक उपकरण, आर्गेंनिक रसायन, दवाओं, तिलहन, फल, अनाज, बीज, प्लास्टिक, रसायनिक उत्पादों, लीड, नमक, सल्फर, लाईम, सेरेमिक उत्पाद, रबर, कागज व कागज बोर्ड, ग्लास व ग्लासवेयर्स आदि का निर्यात किया जाता है। टीम आरतिया का यह आसियान देषों का स्टडी टूर है, जिसमें भारत व आसियान देषों के बीच कारोबारी विस्तार का अध्ययन किया जा रहा है। यह टीम वियतनाम में भारतीय निवेष की संभावना का अध्ययन भी कर रही है और इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों की विजिट भी।  

प्रसिद्ध समाचार पत्रों में कवरेज