इण्डस्ट्रीज पर स्पेशल फ्यूल सरचार्ज का आरतिया ने किया विरोध

अक्टूबर 2021 से दिसम्बर 2021 के अतिरिक्त खर्चों के 4 रूपये 20 पैसे प्रति यूनिट को  
स्पेशल फ्यूल सरचार्ज के नाम से 07 पैसे प्रतिमाह से 60 माह में वसूलेंगे डिस्कॉम्स
आरतिया ने किया इसके विरोध में बंद का समर्थन व बंद को सफल बनाने की अपील


जयपुर दिनांक 26 मई 2023ः अखिल राज्य ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री एसोसियेशन (आरतिया) की एक बैठक आज आरतिया कार्यालय में सम्पादित हुई, जिसमें आरतिया द्वारा हाल ही में बिजली कंपनियों द्वारा फ्यूल सरचार्ज बढाये जाने पर चर्चा की गई तथा इस संदर्भ में ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर इस वृद्धि को वापस लिये जाने का आग्रह किया।

आरतिया अध्यक्ष विष्णु भूत ने बताया कि राज्य के तीनो डिस्कॉम, जयपुर, जोधपुर एवं अजमेर द्वारा फ्यूल सरचार्ज के साथ-साथ व्यापार, उद्योग एवं आम उपभोक्ताओं पर 7 पैसे प्रति यूनिट स्पेशल फ्यूल सरचार्ज अधिरोपित किया गया है, जो कि बिजली की दरों में बेतहाशा बढोतरी के बाद उद्योगों एवं आम उपभोक्ताओं पर यह स्पेशल फ्यूल सरचार्ज विपरित असर डालेगा। उन्होंने बताया कि पडौसी राज्यों की तुलना में राजस्थान में पहले से ही बिजली की दरें बहुत ज्यादा है, उस पर फ्यूल सरचार्ज की यह बढोतरी उद्योगों एवं आमजन पर और अधिक मार करेगी।

आरतिया के मुख्य सलाहकार कमल कन्दोई एवं उद्योग समिति चैयरमेन लखन गोयल ने बताया कि डिस्कॉम्स द्वारा अक्टूबर-नवम्बर एवं दिसम्बर 2021 माह में उनके द्वारा अतिरिक्त खर्च की गई राशि की गणना कर प्रति यूनिट 4.20 रूपये की राशि को आगामी बिलों में 07 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से आगामी 60 माह में वसूला जायेगा, जिसे डिस्कॉम्स द्वारा स्पेशल फ्यूल सरचार्ज का नाम दिया गया है, जो की अनुचित है।

आरतिया के मुख्य संरक्षक अशीष सराफ ने कहा कि एक और तो हम इनवेस्ट राजस्थान के माध्यम से नये निवेश को आकर्षित करना चाहते हैं और दूसरी तरफ बिजली की दरों में वृद्धि कर रहे हैं, कभी फायर सैस, यू.डी. टैक्स आदि लगाकर स्वयं ही निवेश के रास्ते बन्द कर रहें हैं, जो कि राज्य के औद्योगिक विकास के लिये घातक है और राज्य के राजस्व पर भी विपरीत प्रभाव डालेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में विभिन्न औद्योगिक संगठनों द्वारा दिनांक 28 मई 2023 को सांकेतिक बंद की घोषणा की गई है, जिसका आरतिया समर्थन करता है साथ ही अन्य संगठनों व ईकाईयों से भी इस बंद को सफल बनाने की अपील करता है।

प्रसिद्ध समाचार पत्रों में कवरेज