एमएसएमई क्षेत्र में उद्योगों के प्रोत्साहन हेतु ARTIA और यस बैंक के बीच हुआ एमएसएमई एमओयू
यस बैंक और ARTIA के बीच हुए इस एमओयू से एमएसएमई क्षेत्र में उद्योगों के लिए नए अवसर खुलेंगे।
इस समझौते के अनुसार यस बैंक द्वारा आरतिया को प्रेफर्ड बैंकिंग पार्टनर बनाकर अपनी सेवाएं प्रदान की जाएगी और साथ ही यस बैंक एमएसएमई लोन, सीजीटीएमएससी, मशीनरी, मेडिकल इक्विपमेंट लोन, इंडस्ट्रीज लोन, सोलर लोन और गोल्ड लोन में कम ब्याज दर और कम दस्तावेजों के साथ तेजी से बिजनेस बैंकिंग की सेवाएं प्रदान करेगा।
इस समझौते पर यस बैंक की ओर से श्री नितिन बस्सी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एमएसएमई एलायंसेज (नॉर्थ एवं वेस्ट इंडिया) एवं श्री कमल कन्दोई चेयरमैन आरतिया ने उक्त एमओयू पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किए।
आरतिया अध्यक्ष विष्णु भूत एवं मुख्य संरक्षक आशीष सराफ ने बताया कि आरतिया द्वारा एमएसएमईज को आमंत्रित कर यस बैंक के साथ मीटिंग्स आयोजित करवाई जाएगी तथा सभी प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा। यह समझौता एमएसएमई क्षेत्र में विकास और बढ़त के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है और राजस्थान उद्योग जगत में नए आयाम स्थापित करेगा ।
इस अवसर पर रामसिंह यादव, प्रोग्राम मैनेजर, एमएसएमई राजस्थान जॉन, यस बैंक, प्रेम बियानी, कार्यकारी अध्यक्ष, आरतिया, विष्णु जी गोयल, उपाध्यक्ष, ओ पी राजपुरोहित, स्ट्रेटजी एडवाइजर, मोजूद रहे ।