माननीय मुख्यमंत्री ने किया बडी चौपड से ट्रांसपोर्ट नगर मैट्रो फैज का शिलान्यास ARTIA ने किया स्वागत, साथ ही सभी इण्डस्ट्रीयल एरिया को मैट्रो से जोडने का किया आग्रह


जयपुर दिनांक 22.09.2023ः आल राज. ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आरतिया) द्वारा एक विज्ञप्ति जारी करके बताया कि माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा बडी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच मैट्रो लाईन का शिलान्यास किया है, जिससे आगरा रोड मेट्रो से कनेक्ट हो जायेगा और आमजन को राहत मिलेगी।
अध्यक्ष श्री विष्णु भूत ने बताया कि मेट्रो की उपयोगिता जयपुर के सभी इण्डस्ट्रीयल एरियाज को जोडने से ही सार्थक हो सकती है। सरकार को इस और विचार करना चाहिये। साथ ही मैट्रो का अगला फेज जो सीतापुरा से अम्बाबाडी तक है, उसे विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीयल एरिया तक बनाया जाना चाहिये व मानसरोवर से अजमेर रोड फेज को वैशाली नगर व झोंटवाडा इण्डस्ट्रीयल एरिया को जोडते हुये विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीयल एरिया तक ले जाना चाहिये। इसका फायदा जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों से इन औद्योगिक क्षेत्रों मेंं आने-जाने वाले लाखों कामगारों को मिलेगा, जिससे आमजन को राहत मिलेगी।

प्रसिद्ध समाचार पत्रों में कवरेज