राजस्थान पर्यटन एवं पर्यटन उद्योग द्वारा राज्य के राजस्व एवं रोजगार को बढाने के किये जायें प्रयास, लाॅ एण्ड आर्डर की हो पुख्ता व्यवस्था

जयपुर दिनांक 20.02.2023: अखिल राज्य ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री (आरतिया) ने विज्ञप्ति जारी करके बताया कि राजस्थान के पर्यटन को बढावा देकर राज्य के राजस्व एवं रोजगार में वृद्धि की जा सकती है।
आरतिया के मुख्य संरक्षक आषीष सराफ ने कहा कि गत दिनों यूनेस्कों की टीम विष्व विरासत सूची में शामिल जयपुर की प्रगति परखने जयपुर पहुंची थी, जिसे हर गली और नुककड़ पर लापरवाही नजर आई। स्मार्ट सिटी का सपना राज्य के प्रत्येक व्यक्ति ने देखा था, किन्तु वह महज एक सपना बनकर रह गया है। जगह-जगह गन्दगी के ढेर, बेतरतीब तारों का जंजाल, अनाधिकृत पार्किंग, यातायात की समस्या, एनक्रोचमेंट दिखाई देता है, जो राज्य के पर्यटन उद्योग पर विपरीत असर डाल रहा है।
आरतिया अध्यक्ष विष्णु भूत के अनुसार ताजा आंकडों को देखा जावे तो भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान सहित देषभर में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या आगामी दो वर्ष में दोगुना होने का अनुमान है। एएआई की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021-22 में करीब 200 मीलियन यात्री भारतीय हवाई अड्डो से सफर कर चुके हैं तथा वर्ष 2024-25 में यह संख्या करीब 450 मिलियन होने का अनुमान है। उक्त आंकडों को देखते हुये राज्य में पर्यटकों की संख्या का अंदाजा लगाया जा सकता है। राजस्थान समूचे विष्व में डेस्टीनेषन वेडिंग के लिये विख्यात है, तथा गत समय में हाॅलीवुड एवं बाॅलीवुड की कई सेलिब्रिटीज ने राजस्थान में आकर विवाह किये हैं।
आरतिया के मुख्य सलाहकार कमल कन्दोई ने बताया कि हाॅल ही में दिल्ली-मुम्बई मेगा हाईवे के दिल्ली से दौसा तक के हाईवे को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ किया गया है, जिससे दिल्ली से जयपुर एवं अन्य जिलों की दूरी काफी घट गई है और जो पर्यटक ज्यादा समय लगने के कारण आने में हिचकिचाते थे, उनके भी राजस्थान में आने की पूर्ण संभावनाऐं है। हाॅल ही में राज्य बजट में कुछ जिलों में नये एयरपोर्ट विकसित किये जाने एवं नये अभ्यारण क्षेत्र विकसित किये जाने की घोषणा की गई है, जिससे राज्य के पर्यटन को पंख लगेंगे। इसके अतिरिक्त दुनिया के मुकाबले हमारे यहां ईलाज बेहद सस्त है ऐसे में राज्य में मेडिकल ट्यूरिज्म की भी अपार संभावनाऐं है।
आरतिया के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम बियानी ने बताया कि राज्य के प्र्यटन को बढावा देने के लिये समुचित प्रयास किये जा रहे हैं, किन्तु जो भी घोषणाऐं की गई है, उनकी अनुपालना निष्चित अवधी में होनी चाहिये तथा पूर्ण माॅनिटरिंग होनी चाहिये, साथ ही राज्य की कानून व्यवस्था को अधिक सुदृढ किये जाने की आवष्यकता है। गत कुछ समय में देखने में आया है कि विभिन्न व्यापारियों एवं आमजन के साथ खुलेआम लूट-पाट, छीना-झपटी, गोलीबाजी एवं हत्या की वारदातें हुई है, जिससे राज्य की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। अतः हमारा आपसे साग्रह अनुरोध है कि उक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुये पर्यटन उद्योग को बढावा देने के लिये विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं का विकास किया जावे, राजस्थान की आतिथ्य परम्परा, कला एवं संस्कृति, लोकसंगीत, लोकनृत्य एवं संस्कृति को एक मंच प्रदान कर इसकी मार्केटिंग की जावे तथा हाईलाईट किया जावे, लोन गारंटी योजना को जल्द से जल्द लागू किया जावे, लाॅ एण्ड आर्डर को मजबूत किया जावे, जिससे राज्य में निवेष भी बढेगा, रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे तथा राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी।

प्रसिद्ध समाचार पत्रों में कवरेज