नियाम के सहयोग से आरतिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्य के उद्यमियों के साथ करेंगे संवाद हैण्डीक्राफ्ट इण्डस्ट्री की इकाई हस्तकला का दिनांक 30 दिसम्बर 2022 को करेंगें दौरा जयपुर दिनांक 27.12.2022ः अखिल राज्य ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री एसोसियेषन (आरतिया) द्वारा एक विज्ञप्ति जारी करके बताया कि राष्ट्रीय उद्यमषीलता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान (NIESBUD) नोएडा, उत्तरप्रदेष ने पूरे विश्व में 145 से अधिक देशों के 5,134 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया है, जिसके द्वारा दिनांक 28 नवंबर से 20 जनवरी 2022 तक विदेश मंत्रालय द्वारा प्रायोजित संगठन विकास और उत्कृष्टता के लिए अभिनव नेतृत्व (ILOGE) पर 8 सप्ताह का ऑन-कैंपस ITEC कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। ITEC भारत सरकार के क्षमता निर्माण प्रयास का प्रमुख कार्यक्रम है।ITEC के तहत, एशिया, अफ्रीका, पूर्वी यूरोप, लैटिन अमेरिका, कैरिबियन के साथ-साथ प्रशांत और छोटे द्वीप देशों के 161 देशों को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत के अस्तित्व के छह दशकों में प्राप्त भारतीय विकासात्मक अनुभव को साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम प्रशिक्षकों/प्रमोटरों को उद्यमशीलता के कुल स्पेक्ट्रम को समझने और उसकी सराहना करने में सक्षम बनाकर उनकी क्षमताओं के निर्माण में मदद करेगा तथा विकास प्रक्रिया, उद्यम शुरू करने, परियोजना तैयार करने और इसके मूल्यांकन और संसाधन जुटाने की गतिशीलता को समझने में भी मददगार होगा। आरतिया के सलाहकार एवं नियाम के वरिष्ठ निदेषक डॉ. रमेष मिŸाल ने बताया कि भारत सरकार के विदेष मंत्रालय के निमंत्रण पर 22 देषों से कुल 34 प्रतिभागी अल्जीरिया, बोत्सवाना, भूटान, कोटे डी आइवर, इथियोपिया, इराक, जमैका, जॉर्डन, केन्या, इस्वातिनी साम्राज्य (पूर्व में स्वाजीलैंड), मलावी, माली, मंगोलिया, म्यांमार, नाइजर, नाइजीरिय, पेरू, दक्षिण सूडान, श्रीलंका, सूडान, सीरिया और ताजिकिस्तान आदि देषों के प्रतिभागी जयपुर आ रहे हैं तथा नियाम के सहयोग से आरतिया द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत दिनांक 30 दिसम्बर 2022 को आरतिया संरक्षक श्री जसवंत मील की हैण्डीक्राफ्ट इकाई ‘‘हस्तकला’’ का दौरा करेंगें तथा आरतिया के पदाधिकारियों व उद्यमियों के साथ संवाद स्थापित करेंगे। आरतिया द्वारा राज्य के व्यापार व उद्योग को अर्न्तराष्ट्रीय पटल पर रखने के उद्देष्य से गत दिनों में आयरलैंड, केन्या, यूएसए आदि देषों के मंत्रालयों, एम्बेसियों, उद्योग संगठनों आदि के साथ विभिन्न मीटिंग्स आयोजित की गई है, तथा लगातार सम्पर्क स्थापित किये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से अन्य देषों में भी व्यापारिक संभावनाऐं तलाषने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम को कोर्डिनेट करने करने लिये आषीष सराफ, कमल कन्दोई, विष्णु भूत, प्रेम बियानी, डॉ. रवि गोयल, कैलाष शर्मा, सुनील अग्रवाल, डॉ. ज्ञानप्रकाष की एक समिति बनाई गई है, जो इस कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित करवायेगी। प्रसिद्ध समाचार पत्रों में कवरेज