जगन्नाथ यात्रा के लिए टीम ARTIA को आमंत्रण

जयपुर। पुरी की विश्व विख्यात भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के मुख्य आयोजन में शामिल होने के लिए श्री जगन्नाथ दर्शन चैरिटेबल ट्रस्ट ने अखिल राज्य ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आरतिया) को देश के प्रमुख औद्योगिक कारोबारी संगठन के रूप में आमंत्रित किया है।
श्री जगन्नाथ दर्शन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आरतिया के चेयरमैन कमल कंदोई को प्रेषित आमंत्रण में कहा गया है कि इस पवित्र यात्रा में देश के प्रमुख औद्योगिक और कारोबारी संगठनों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाता है, और उनके लिए यात्रा दर्शन की विशेष सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।
चूंकि आरतिया अब राष्ट्रीय स्तर पर एक अग्रणी कारोबारी संगठन के रूप में स्थापित हो चुका है और देश में उद्योग-व्यापार से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों को समुचित कंटेंट के साथ उठाता है, अतः इस संगठन की राष्ट्रव्यापी पहचान भी मजबूत हुई है। यही कारण है कि श्री जगन्नाथ दर्शन चैरिटेबल ट्रस्ट ने आरतिया के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों को इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
आरतिया का कहना है की जगनाथ ट्रस्ट का यह प्रयास धार्मिक पर्यटन के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा ।
आरतिया के विष्णु भूत, आशीष सर्राफ, प्रेम बियाणी, ज्ञान प्रकाश, अजय गुप्ता, ओ पी राजपुरोहित, कैलाश शर्मा, दिनेश गुप्ता, तरूण सारडा, राजीव सिंहल, और आयुष जैन ने सभी सदस्यों और टीम आरतिया के साथियों से अधिक से अधिक भागीदारी का आग्रह किया है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए टीम आरतिया ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और इस ऐतिहासिक अवसर को स्मरणीय बनाने के लिए उत्साहित है।