सिंगल विंडो पर 149 क्लीयरेंस सुविधा का स्वागत किया ARTIA ने

जयपुर। अखिल राज्य ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आरतिया) ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा प्रस्तुत 2025-26 के राज्य बजट प्रस्तावों में निवेश परियोजनाओं के लिए सिंगल विंडो स्कीम के जरिए 149 तरह की स्वीकृति सुनिश्चित करने का स्वागत किया है और कहा है कि इससे राजस्थान में निवेश का प्रवाह बढ़ जायेगा।
आरतिया के अध्यक्ष विष्णु भूत और चेयरमैन कमल कंदोई ने कहा कि निवेश प्रस्तावों की स्वीकृति के लिए विभागीय प्रतिस्पर्धा सूचकांक का कंसेप्ट लाना तथा राइजिंग राजस्थान के क्रम में हुए एम ओ यू को धरातल पर लाने के लिए पीएमयू का गठन करना बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए आरतिया ने आवाज उठाई थी।
संरक्षक जगदीश पोद्दार, आशीष सर्राफ और जसवंत मील ने कहा कि नव सृजित बिचून इंडस्ट्रियल एरिया में फ्लेटेड फैक्ट्री की अवधारणा एक बेहतरीन कदम है तथा प्लग एंड प्ले माडल पर औद्योगिक क्षेत्रों का विकास नया सोच है, खास बात यह है कि आरतिया ने इस बारे में सरकार को निवेदन किया था।
कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम बियाणी, राजकुमार अग्रवाल, स्ट्रेटजी एडवाइजर ज्ञान प्रकाश तथा आरतिया की केन्या इकाई चेयरमैन सोनवीर सिंह ने कहा कि सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट तथा वेस्ट वाटर मैनेजमेंट व ट्रीटमेंट पर 7880 करोड़ रुपए की घोषणा बड़ी बात है। टीम आरतिया द्वारा उठाई इस मांग को बजट में प्रमुखता देने के लिए सरकार को साधुवाद दिया गया है। विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना के तहत 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान सराहनीय कदम है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओ पी राजपुरोहित,सज्जन सिंह, गिरिराज खंडेलवाल, संजय पाराशर व राजीव सिंहल ने कहा है कि राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पालिसी तथा ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पालिसी महत्वपूर्ण है और यह राज्य के सुनियोजित विकास की राह प्रशस्त करेगी। यह भी कहा कि विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में कंसर्ट एवं कन्वेंशन सेंटर की स्थापना इलाके की आवश्यकता थी और इसका लाभ जयपुर ही नहीं शेखावाटी इलाके को भी मिलेगा।
टीम आरतिया के एच एम जौहरी, तरुण सारडा, आयुष जैन, जितेन्द्र अग्रवाल व सौरव शर्मा ने कहा कि कोटा में टाय पार्क, चित्तौड़गढ़ में सेरेमिक पार्क, बूंदी में स्टोन पार्क, दो लाजिस्टिक पार्क और डीएमआईसी एरिया में फार्मा पार्क का फैसला राजस्थान के औद्योगीकरण को व्यापक करेगा तथा नये औद्योगिक क्षेत्रों की घोषणा व निजी औद्योगिक क्षेत्र डेवलपर्स को सीईटीपी के लिए सहायता देना रिमार्केबल स्टेप है।
टीम आरतिया के कैलाश शर्मा, राकेश गोयल, प्रकाश सर्राफ, उमाशंकर अग्रवाल तथा सुमित विजयवर्गीय ने कहा कि बीकानेर में इन्नोवेशन हब बनाने की घोषणा स्वागत योग्य है, साथ ही साइबर क्राइम से नागरिकों की सुरक्षा के लिए साइबर कंट्रोल वार रूम की घोषणा राहतकारी कदम है। ये दोनों बातें आरतिया ने बहुत बार उठाई है। इसके अलावा आरतिया ने नाईट टूरिज्म, रूरल टूरिज्म तथा ट्राइबल टूरिज्म को प्रमोट करने संबंधी घोषणाओं का स्वागत किया है।
प्रसिद्ध समाचार पत्रों में कवरेज
