5 करोड़ रूपये से अधिक टर्नआवेर पर ई-इनवॉयस छोटी व्यापारियो के लिये परेषानी का सबब – ARTIA

जयपुर दिनांक 15 मई 2023ः अखिल राज्य ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री एसोसियेषन (आरतिया) की एक बैठक आज आरतिया कार्यालय में सम्पादित हुई, जिसमें 5 करोड़ रूप्ये से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों  को बी-टू-बी लेनदने पर आगामी अगस्त 2023 से अनिवार्यता का विरोध किया गया।

आरतिया के मुख्य सलाहकार कमल कन्दोई ने बताया कि 5 करोड़ से उपर की सीमा पर इस प्रकार की अनिवार्यता से छोटे व्यापारियों के लिये कम्पलॉईन्सेज बढ जायेगी तथा उन्हें परेषानियों का सामना करना पडेगा साथ ही छोटे शहरों में जहां बिजली एवं इन्टरनेट की सुचारू उपलब्धता नहीं है, उनको बहुत परेषानी झेलनी पडेगी तथा उनके व्यापार पर इसका विपरीत प्रभाव पडेगा। अतः इस सीमा को पूर्व की भांति ही 10 करोड़ रूप्ये तक ही रखा जाना चाहिये।

प्रसिद्ध समाचार पत्रों में कवरेज