बौद्धिक संपदा अधिकार पर जागृति यात्रा प्रारंभ

जयपुर।

एम एस एम ई विभाग भारत सरकार की ओर से आरतिया, एम्पलॉयर्स एसोसियेषन ऑफ राजस्थान, ग्लोबल फाउण्डेषन एवं क्राफ्ट काउंसिल ऑफ विओवर्स एवं आर्टिजन्स और अन्य सहयोगी संगठनों के साथ प्रदेश में बौद्धिक संपदा अधिकार के बारे में अधिकारिक जानकारी देने और जागृति के लिए आईपीआर यात्रा प्रारंभ की गई है। जयपुर के होटल लेमन ट्री मे आयोजित इस शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नियाम के निदेशक डॉ. रमेश मित्तल, विशिष्ट अतिथि  एंप्लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र जैन व ब्व्ॅम् की अध्यक्ष मधु त्यागी थी, अध्यक्षता एम एस एम ई राजस्थान के निदेशक वी के शर्मा ने की। प्रारंभ में डॉ. रवि गोयल ने आगंतुकों का स्वागत किया और श्री प्रदीप ओझा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस मौके पर सभी वक्ताओं ने मोटे तौर पर कहा कि हमारे यहाँ हजारों उत्पाद और प्रक्रियाएं ऐसी हैं, जिनका पेटेंट व ट्रेडमार्क पंजीकृत कराकर बौद्धिक संपदा अधिकार सुरक्षित किया जा सकता है। श्रीमती अनिला चौरड़िया ने एम एस एम ई विभाग की ओर से प्रस्तुत सेवाओं की जानकारी दी, तो वहीं रिमझिम माथुर ने पेटेंट संबंधी प्रक्रिया के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान आरतिया, एम्पलॉयर्स एसोसियेषन, ग्लोबल फाण्डेषन, क्रॉफ्ट कॉउन्सिल व सहयोगी संस्थाओं द्वारा नियाम के निदेषक डॉ. रमेष मिŸाल को उनके द्वारा किये गये उत्कर्ष्ठ कार्यों के लिये मूमेंटों प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर आरतिया के अध्यक्ष विष्णु भूत, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम बियाणी, महामंत्री अनिल सिंहल, एंप्लायर्स एसोसिएशन की टीम व बड़ी संख्या मे उद्यमी-कारोबारी उपस्थित थे। इस मौके पर अनेक स्टार्टअप की ओर से प्रस्तुत इन्नोवेटिव उत्पादों व सेवाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। मंगलवार को इस यात्रा में जीआई टैग के बारे में बताया जाएगा व स्वर्णहस्त कारीगरी अवार्ड लॉन्च किया जाकर विभिन्न 28 आर्टिजन्स को सम्मानित किया जायेगा

प्रसिद्ध समाचार पत्रों में कवरेज