इन्टेलैकच्यूल प्रापर्टी राईट्स पर I.P. यात्रा सेमीनार का आयोजन ARTIA के साथ मिलकर एमएसएमई विभाग भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन दिनांक 13 व 14 मार्च को

जयपुर। 

अखिल राज्य ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन (आरतिया) ने एक विज्ञप्ति जारी करके बताया कि भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा आरतिया, एम्पलॉयर्स एसोसियेषन ऑफ राजस्थान एवं ग्लोबल फाउण्डेषन के सहयोग से इन्टेलैक्च्यूल प्रापर्टी राईट्स पर उद्योग, स्टार्टअप और इंस्टीट्यूट्स को टैक्नोलॉटी ट्रांसफर, जी.आई. टेगिंग, ट्रेडमार्क, कॉपीराईट, पेटेंट इत्यादि विषय पर दिनांक 13 एवं 14 मार्च को होटल लैमन ट्री, बनीपार्क, जयपुर में टैक्नीकल सेषन्स का आयोजन किया जायेगा।
आरतिया के आषीष सराफ एवं कमल कन्दोई ने बताया कि राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव, डी.एस.टी., जयपुर आई.ए.एस. श्री संदीप वर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे तथा विषय विषेषज्ञों द्वारा विभिन्न सेषन के माध्यम से व्यापारियों को सम्बन्धित विषय के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। विष्णु भूत ने बताया कि भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा आरतिया के उपाध्यक्ष डॉ. रवि गोयल को उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी प्रदान की गई है।

प्रसिद्ध समाचार पत्रों में कवरेज