ARTIA ने की आयकर छूट सीमा 10 लाख किये जाने की मांग

जयपुर दिनांक 11.01.2023 अखिल राजस्थान ट्ेड एंड इंडस्ट्ीज एसोसियेषन (आरतिया) ने एक मीटिंग रखी तथा दिनांक 13 जनवरी 2023 को माननीय प्रधानमंत्री एवं विŸामंत्री की बजट से सम्बन्धित होने वाल मीटिंग में कुछ अति आवष्यक मुद्दे रखने हेतु प्रस्ताव रखा गया।

आरतिया के मुख्य सलाहकार कमल कन्दोई ने बताया कि वैसे तो माननीय विŸा मंत्री भारत सरकार को केन्द्रीय बजट हेतु पूर्व में सुझाव प्रेषित किये जा चुके हैं किन्तु माननीय प्रधानमंत्री एवं विŸा मंत्री की संभावित मीटिंग के मद्देनजर उनसे आग्रह किया गया है कि आयकर की छूट सीमा 10 लाख तक बढाई जावे, उन्होंने बताया कि गत तीन वर्षों से आयकर छूट की सीमा में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, जबकि गत तीन वर्षों में मंहगाई बढने के कारण आम कर दाता का घर खर्च लगभग दुगना हो गया है, साथ ही ई.एम.आई. भी बढ गई है, ऐसे में 3 लाख की छूट की सीमा ऊँट के मुंह में जीरे के समान है। साथ ही उन्होंने आयकर एक्ट 80सी की छूट को 3 लाख किये जाने की मांग रखी।

आरतिया के मुख्य संरक्षक आषीष सराफ ने आग्रह किया कि यद्यपि इलैक्ट्रिक व्हीकल्स पर केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है, किन्तु फिर भी यह आम आदमी की पहुंच से दूर है। अतः इन पर अधिक से अधिक सब्सिडी प्रदान की जानी चाहिये ताकि इसको अधिक से अधिक प्रमोट किया जा सके।

प्रसिद्ध समाचार पत्रों में कवरेज