23 देशों की 35 महिला प्रतिनिधियों ने ARTIA से किया महिला उद्यमिता पर संवाद

जयपुर।  भारत सरकार के आईटीईसी कार्यक्रम के तहत 23 देषों की 35 महिला प्रतिनिधियों ने गुरूवार, 9 नवंबर 2023 को आल राज ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसियेशन के आमंत्रण पर इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर में महिला उद्यमिता की स्थिति पर संवाद किया। ये प्रतिनिधि एंटीगुआ, बारबुडा, बेलिज, कैमरून, इथोपिया, घाना, केन्या, मलावी, मालदीव, मंगोलिया, नाइजर, नाइजीरिया, सियेरा लियोन, दक्षिणी सूडान, श्रीलंका, तजाकिस्तान, टर्की, उजबेकिस्तान, वैनेजुएला और जिंबाबवे से आई थी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में राजस्थान की प्रमुख महिला उद्यमियों वैब कंसल्टेंट की बिंदिया गोयल, पवित्रम मिलेट से कल्पना गुप्ता, नोरा अपारेल से पारूल कंदोई, एवन ट्रेडलिंक से गरिमा विजयवर्गीय, डिजायर एनर्जी से रूचि गुप्ता तथा पचार ग्रुप ऑफ होटल्स एंड रियलस्टेट से राधिका चौहान ने अपनी कारोबारी यात्रा के बारे में बताया, साथ ही विदेशी प्रतिभागियों द्वारा जताई गई उत्सकुता और पूछे हुए प्रश्नों का जवाब दिया।
 विदेशी डेलीगेट्स ने पचार ग्रुप ऑफ होटल्स से अपना कारोबारी विस्तार विश्व-स्तर पर करने का आग्रह किया, तो डिजायर एनर्जी की रूचि गुप्ता ने जल-स्वच्छता परियोजना की जानकारी दी तो अफ्रीकी देशों की डेलीगेट्स उनसे वहां आकर काम करने के लिए कहा। इसी तरह नोरा अपारेल के उत्पादों में विदेशी डेलीगेट्स ने प्रोडक्ट्स को ग्लोबल लेवल पर मार्केट करने का सुझाव दिया। वैब कंसल्टेंट्स की बिंदिया गोयल से राजस्थान के बारे में विश्व-स्तर पर अधिक से अधिक जानकारी देने को कहा ताकि वैश्विक स्तर से राजस्थान में निवेष आये। इसी तरह एवन ट्रेड-लिंक तथा पवित्रम मिलेट्स के फूड प्रोडक्ट्स के बारे में काफी पूछ-परख की।
विदेशी डेलीगेट्स ने राजस्थान के बारे में आरतिया पदाधिकारियों से बातचीत की और राजस्थान में निवेश की संभावना पर जहां चर्चा की, वहीं अपने-अपने देशों में निवेश अवसरों के बारे में भी बताया। जैसे टर्की डेलीगेट्स ने बताया कि टर्की से किन वस्तुओं का आयात किया जा सकता है और भारत से टर्की में किन वस्तुओं का निर्यात किया जा सकता है।
आरतिया की ओर से प्रतिभागियों का स्वागत जगदीश पोद्दार, रमेश मित्तल, विष्णुभूत, कमल कंदोई, प्रेम बियाणी, मुकेश शाह, राकेश गोयल, कैलाश शर्मा, सज्जनसिंह, विनोद शर्मा, सौरव शर्मा, सुनील अग्रवाल, एच एम जौहरी, सुमित  विजय, अनिल सिंहल, पंकज गोयल, सचिन अग्रवाल, विशाल माखरिया, गौरव गुप्ता, ओ.पी. राजपुरोहित, विष्णु गोयल तथा विजय गोयल ने किया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञान प्रकाश ने किया।

प्रसिद्ध समाचार पत्रों में कवरेज