आयरलैंड के वाणिज्य मंत्री ने किया ARTIA से व्यापारिक संभावनाओ पर संवाद
जयपुर। आयरलैंड के बिजनस, एंप्लायमेंट एवं रिटेल मंत्री डेमिन इंग्लिश टीडी ने आल राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन (आरतिया) पदाधिकारियों से जूम के जरिए राजस्थान और आयरलैंड के बीच व्यापारिक संभावनाओं पर संवाद किया। जूम मीटिंग का आयोजन फैडरेशन आफ इंडियन कम्युनिटी इन आयरलैंड (फिकी) ने किया था। फिकी के चेयरपर्सन जसवीर सिंह पुरी ने प्रारंभ में स्वागत किया, निदेशक कुलदीप जोशी न ेआरतिया का परिचय दिया और बताया कि राजस्थानी कारोबारियों के लिए आयरलैंड के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े निवेश की संभावना है।
आरतिया के एडवाइजर स्ट्रेटेजी ज्ञान प्रकाश ने निवेश योग्य सात प्रमुख क्षेत्रों का प्रजेंट ेशन देकर बताया कि राजस्थान के कारोबारियों के लिए सात प्रमुख क्षेत्रों एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट, हैल्थ एवं वैलनेस, टूरिज्म एवं कल्चर, रिन्यूएबल एनर्जी, एग्रिकल्चर और रियल एस्टेट मे कारोबारी विस्तार की संभावना है।
डेमिन इंग्लिश टीडी और उनके सहयोगियों डिप्टी हैमर इगिस और डेक्लान बर्गिस ने आरतिया के प्रजेंटेशन को ध्यान से सुना और आरतिया प्रतिनिधिमंडल को आयरलैंड विजिट कर कारोबारी सहयोग का रोड़ मैप बनाने के लिए आमंत्रित किया। उनका यह भी कहना था कि इस परिप्रेक्ष्य मे नियमों के सरलीकरण की प्रक्रिया गतिशील है, ताकि व्यापारिक सहयोग की राह में अड़चन न आए।
उल्लेखनीय है कि डेमिन इंग्लिश टीडी अगले वर्ष भारत यात्रा पर आ रहे हैं, आरतिया ने उन्हें राजस्थान आमंत्रित किया है।
मीटिंग में आरतिया की ओर से कमल कंदोई, आशीष सर्राफ, सुनील अग्रवाल, सुनील बंसल, रमेश गांधी, रवि गोयल, कैलाश शर्मा एवं विनोद शर्मा ने भी संवाद किया।
मीटिंग में आयरलैंड इंडिया बिजनेस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दीपक चैधरी ने भारत-आयरलैंड सीधी विमान सेवा प्रारंभ करने, क्रिटिकल स्किल वीजा प्रारंभ करने की बात मंत्री के सामने रखी।