भारत-वेस्टइंडीज कारोबारी विस्तार पर ARTIA ने की वेस्टइंडीज स्थित भारतीय एंबेस्डर श्री प्रदीप सिंह राजपुरोहित से चर्चा

भारत और कैरेबियन देशों के समूह वेस्ट-इंडीज के बीच व्यापार व निवेश के बहुत अवसर हैं। यह बात वेस्टइंडीज स्थित भारत के एंबेस्डर प्रदीपसिंह राजपुरोहित ने आरतिया प्रतिनिधिमंडल से एक विशेष मुलाकात में कही। वे जयपुर आये थे और आरतिया-प्रतिनिधिमंडल के लिए उन्होंने विशेष तौर पर कुछ समय दिया।
इस मौके पर आरतिया की ओर से कमल कंदोई, ज्ञान प्रकाश, रवि गोयल, तिरूपति कंदोई, योगेश बंसल और कैलाश शर्मा उपस्थित थे। मीटिंग के दौरान भारतीय ब्राडकास्टिंग सेवा से रिटायर्ड ओ पी राजपुरोहित भी साथ रहे।
श्री राजपुरोहित ने बताया कि वेस्ट-इंडीज तो 13 द्वीपों का एक समूह है, जिसमें अनेक छोटे देश समाहित हैं। इसके अलावा दक्षिणी-अमेरिकी देशों का गेट-वे भी है। भारतीय कारोबारियों के लिए दुतरफा अवसर हैं, वे इन देशों में निवेश कर नई कारोबारी संभावनाओं का दोहन कर सकते हैं, तो साथ ही इन देशों में उत्पादित वस्तुओं का आयात भी। गैस व रसायनिक क्षेत्र में आयात के बड़े अवसर हैं।
उन्होंने आरतिया के प्रतिनिधिमंडल को वेस्टइंडीज आमंत्रित भी किया और कहा कि वे आकर यहां देखें, व्यापारिक-संगठनों-उद्यमियों से मिलें और एक दूसरे की कारोबारी आवष्यकता को देखें-समझें। वेस्ट-इंडीज स्थित भारतीय दूतावास इस काम में पूरी तरह सहयोग के लिए तत्पर है।
उल्लेखनीय है कि द्विपक्षीय विदेश-व्यापार बढ़ाने के क्रम में आरतिया की भूमिका देश में महत्वपूर्ण हो गई है। आरतिया की ओर से आयरलैंड, अफ्रीकी देशों व आसियान देशों में स्टडी-टूर किया गया है और निवेश अवसरों को चिन्हित किया जा रहा है। राजस्थान में उद्यमियों-कारोबारियों की नई पीढ़ी इसमें बहुत दिलचस्पी भी ले रही है।  

प्रसिद्ध समाचार पत्रों में कवरेज