ऑल राज्य ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन (ARTIA) ने GST सरलीकरण एवं दरों में कमी का स्वागत किया
जयपुर, 4 सितम्बर।
ऑल राज्य ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन (आरतिया) द्वारा आज विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों विष्णु भूत, कमल कंदोई, आशीष सराफ, प्रेम बियानी, कैलाश शर्मा, ओ.पी. राजपुरोहित समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में भारत सरकार द्वारा घोषित GST रिफॉर्म, विशेषकर दर संरचना के सरलीकरण एवं भारी कमी का सभी सदस्यों ने एकमत से स्वागत किया। एसोसिएशन ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी एवं जीएसटी काउंसिल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
राजस्थान जैसे औद्योगिक और व्यापारिक राज्य के लिए यह निर्णय विशेष महत्व रखता है।
•राज्य के टेक्सटाइल, जेम्स एंड ज्वेलरी, हैंडीक्राफ्ट्स, कृषि-प्रसंस्करण एवं एमएसएमई सेक्टर को सीधा लाभ होगा।
•जयपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर और अलवर जैसे प्रमुख औद्योगिक नगरों में उत्पादन लागत घटेगी, जिससे वैश्विक निर्यात प्रतिस्पर्धा में बढ़त मिलेगी।
•छोटे व मध्यम उद्योगों (SMEs) और स्टार्टअप्स को राहत मिलने से मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल अभियान को मज़बूती मिलेगी।
व्यापक लाभ
•कम टैक्स दरों से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और ट्रम्प टैरिफ जैसी वैश्विक चुनौतियों से उबरना आसान होगा।
•घरेलू निर्माण कंपनियों को अधिक मांग से सीधा लाभ होगा।
•ऊर्जा-क्षमता वाले उपकरणों की खपत बढ़ने से बिजली की बचत और पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।
बैठक के अंत में आरतिया के पदाधिकारियों ने कहा कि यह कदम भारत को वैश्विक निर्यात का और मज़बूत केंद्र बनाएगा। साथ ही, सरकार द्वारा किए जा रहे इन दूरदर्शी सुधारों से राजस्थान सहित पूरे देश का व्यापारिक माहौल और मजबूत होगा।