ARTIA के आयरलैंड संयोजक कुलदीप जोशी ने की आयरलैंड के वाणिज्य मंत्री से मुलाकात, आयरलैंड सरकार ने ARTIA के प्रतिनिधिमण्डल को किया आमंत्रित

आरतिया एवं फैडरेशन आफ इंडियन कम्युनिटी इन आयरलैंड (फिकी) आयरलैंड में तलाषेगा व्यापार के अवसर
जयपुर। अखिल राज्य ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री एसोसियेषन (आरतिया) ने एक विज्ञप्ति जारी करके बताया कि आयरलैंड में व्यापार के अवसर तलाषने हेतु आरतिया का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल आयरिष सरकार के आमंत्रण पर आगामी दिनों में आयरलैंड की यात्रा करेगा।
आरतिया अध्यक्ष विष्णु भूत ने बताया कि हॉल ही में आरतिया के आयरलैंड संयोजक श्री कुलदीप जोषी की जयपुर यात्रा के दौरान उनके साथ राजस्थान और आयरलैंड के बीच व्यापारिक संभावनाओं पर विस्तृत विचार विमर्ष हुआ, जिसमें आरतिया के मुख्य संरक्षक आषीष सराफ, मुख्य सलाहकार कमल कन्दोई, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम बियानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाष शर्मा व डॉ. संजय पाराषर, एडवाईजर ज्ञानप्रकाष जी एवं रमेष गांधी व उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा एवं सुनील अग्रवाल ने अपने विचार रखे।
आरतिया के मुख्य संरक्षक आषीष सराफ ने बताया कि राजस्थान के कारोबारियों के लिए आयरलैंड में सात प्रमुख क्षेत्रों एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट, हैल्थ एवं वैलनेस, टूरिज्म एवं कल्चर, रिन्यूएबल एनर्जी, एग्रिकल्चर और रियल एस्टेट मे कारोबारी विस्तार की संभावना है। साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि गत कुछ दिनों पूर्व आयरलैंड में कारोबारी विस्तार हेतु आयरलैंड स्थित फैडरेशन आफ इंडियन कम्युनिटी इन आयरलैंड (फिकी) के चेयरपर्सन जसवीर सिंह पुरी के साथ भी आरतिया ने संवाद किया तथा आरतिया एवं फिकी के संयुक्त प्रयासों द्वारा राजस्थानी कारोबारियों के लिए आयरलैंड के विभिन्न क्षेत्रों में अवसरों को भुनाने हेतु सार्थक बातचीत हुई।
आरतिया के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम बियानी ने बताया कि आरतिया संयोजक व फिकी के निदेषक श्री कुलदीप जोषी ने आयरलैंड के वाणिज्य मंत्री से मुलाकात की तथा आरतिया की गतिविधियों के बारे में विस्तृत से समझाया। श्री कुलदीप जोषी ने अवगत कराया कि आयरिष सरकार द्वारा आरतिया के प्रतिनिधिमण्डल को आयरलैंड विजिट कर कारोबारी सहयोग का रोड़ मैप बनाने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि आरतिया द्वारा राजस्थान एवं आयरलैंड के मध्य व्यापार संभावनाओं को बल प्रदान करने के उद्देष्य से हाल ही में आयरलैंड दौरे पर गये राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री सी.पी. जोषी को आरतिया के आयरलैंड संयोजक श्री कुलदीप जोषी द्वारा रात्रिभोज पर आमंत्रित किया गया तथा आरतिया द्वारा आयरलैंड एवं राजस्थान के मध्य व्यापार के प्रयासों की जानकारी प्रदान की।

प्रसिद्ध समाचार पत्रों में कवरेज