डोरी-यूएसए के अध्यक्ष डा. जयवीर सिंह राठौड़ ने कहा आओ आपां डोरी सू बंध जावां, ईंण जग में राजस्थान रो मान बढ़ावा

जयपुर।
ऑल राज. टैड एण्ड इण्डस्ट्री एसोसियेषन (आरतिया) द्वारा डॉक्टर्स ऑफ राजस्थान इंडरनेषनल फाउण्डेषन, यूएसए (डोरी फाउण्डेषन) के अध्यक्ष डॉ. जयवीर राटौड को राजस्थानियो के लिये अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य एवं सेवा क्षेत्र में किये जा रहे योगदान के लिये उनका अभिनन्दन एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा आओ आपां डोरी सू बंध जावां, ईंण जग में राजस्थान रो मान बढ़ावा।

कार्यक्रम में विष्णु भूत, सीए विजय गर्ग, आषीष सराफ, कमल कन्दोई, प्रेम बियानी एवं डॉ. संजय पाराषर ने डॉ. जयवीर का राजस्थानी साफा व दुपट्टा पहनाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही डा. रवि गोयल ने उन्हें ग्लोबल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड, यूरोप की ओर से राजस्थान में बेहतरी स्वास्थ्य सेवाओं को इन्नोवेटिव स्वरूप देने के लिए सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया।

आरतिया उपाध्यक्ष योगेन्द्र गुप्ता ने डॉ. जयवीर को आरतिया की अभी तक की यात्रा को साझा करते हुये आरतिया द्वारा राजस्थानियों, राजस्थान के व्यापार व उद्योग तथा राजस्थान के चहुमुंखी विकास के लिये किये जा रहे कार्यों तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्त्त रूप से बताया।

डॉ. जयवीर ने अपने अनुभवों को साझा करते हुये बताया कि किस प्रकार एक राजस्थानी होने के नाते उनके द्वारा राजस्थान को स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रणी बनाने, राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत करने एवं तकनीकी रूप से सृदृढ करने के उद्देष्य से डोरी फाउण्डेषन की नींव रखी गई, जो पूरे विष्व में करीब 150 प्रवासी राजस्थानी डॉक्टर्स का प्रमुख संगठन है, साथ ही उन्होंने अपनी इसी सोच को आगे बढाने के लिये राजस्थान में राजस्थान फाउण्डेषन के साथ एम.ओ.यू. कर इसे और वृहद् रूप दिया जा रहा है। उनका कहना था कि देष के लिए जरूरत इस बात की है कि इस समय जीडीपी की तुलना में औसतन 2-3 प्रतिषत की राषि चिकित्सा मद में खर्च की जाती है, जबकि विकसित देषों में यह अनुपात 8-10 प्रतिषत है। अतः चिकित्सा मद के लिए बजटीय अनुपात सरकारें बढ़ायें। इसके अलावा सामान्य जन जीवन के लिए हाईजैनिक लिविंग कंडीषन विकसित की जाये, इसके लिए स्थानीय निकाय और पंचायती राज को निर्देषित किया जाये कि वे अपने इलाकों को पूरी तरह साफ-सुथरा रखें ताकि गंदगी के कारण नुकसान करने वाले बैक्टीरिया सृजित न हों।

आरतिया के मुख्य संरक्षक आषीष सराफ के प्रत्युŸार में स्वास्थ्य सुविधाओं में काम ली जाने वाली विदेषी आधुनिक तकनीकी को राजस्थान में लाने के लिये डोरी विषेष प्रयास कर रहा है।

आरतिया के मुख्य सलाहकार कमल कन्दोई की जिज्ञासा कि राजस्थानी और आरतिया इसके साथ अपना जुडावा कैसे कर सकते है पर डॉ. जयवीर ने बताया कि विभिन्न जन-जागरूकता अभियान चलाकर स्वास्थ्य से सम्बन्धित विभिन्न भ्रान्तियों को दूर किया जा सकता है और उन्होंने आव्ह्ान किया कि सभी सक्षम लोग अपने-अपने गॉंव व क्षेत्र से अपना योगदान करें तथा आरतिया इसके लिये उन्हें प्रेरित करें व डोरी फाउण्डेषन, यूएसए इसके लिये तकनीकी सहयोग करने के लिये तैयार है।

कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम बियानी ने सूदुर क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार पर डॉ जयवीर से प्रष्न किया जिस पर उन्होंने बताया कि डोरी ऑन व्हील्स के माध्यम से सुदुर क्षेत्रों को भी चिकित्सा सुविधाओं से जोडा जा सकता है, जिसकी रूपरेखा पूर्ण रूप से तैयार है।

आरतिया के सलाहकार डॉ रमेष गांधी ने चिकित्सा सेवाओं को जनमानस हेतु सुलभ बनाने के जवाब में डॉ जयवीर ने बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म एप “WONDRx” पर ‘कॉल डोरी’ सुविधा प्रारम्भ की हुई है तथा इस ऐप को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत जी द्वारा लॉंच किया गया है, जिसके माध्यम से स्पेषियलिस्ट डॉक्टर्स द्वारा निषुल्क परामर्ष की सुविधा प्रदान की जा रही है।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान रखने वाले प्रबुद्धगण कैलाष षर्मा,  गिर्राज खण्डेलवाल, सौरभ शर्मा, विनोद शर्मा, सुनील अग्रवाल आदि द्वारा विभिन्न विषयों पर डॉ. जयवीर के साथ विचार विमर्ष किया व विभिन्न जानकारियां साझा की। कार्यक्रम में पधारने के लिये आरतिया सलाहकार श्री ज्ञानप्रकाष जी ने डॉ. जयवीर का आभार व्यक्त किया तथा उनके सामाजिक सरोकार के प्रत्येक प्रयास में आरतिया की भागीदारी के लिये आष्वस्त किया।

प्रसिद्ध समाचार पत्रों में कवरेज