उद्योग-व्यापार जगत को सतत सहयोग के लिए, टीम ARTIA ने जताया कालीचरण सर्राफ का आभार

Team ARTIA wishes Kalicharan Saraf ji on Birthday

जयपुर। अखिल राज्य ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री और मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ का राजस्थान के उद्योग-व्यापार जगत में सतत सहयोग के लिए आभार जताया है। टीम आरतिया का एक प्रतिनिधिमंडल आज जन्मदिन के अवसर पर सर्राफ के निवास पर बधाई देने गया था। प्रतिनिधिमंडल में कमल कंदोई, प्रेम बियाणी, कैलाश शर्मा, ओ पी राजपुरोहित, सुमित विजय, विजय गोयल, एच एम जौहरी और योगेश बंसल आदि शामिल थे। कालीचरण सर्राफ ने टीम आरतिया की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान के उद्योग-व्यापार जगत से जुड़े मुद्दों को बहुत गंभीर और सकारात्मक दृश्टिकोण से आरतिया उठा रहा है, यह महत्वपूर्ण है। आरतिया प्रदेश के औद्योगिक-कारोबारी विकास के लिए मार्गदर्शन का काम कर रही है।

टीम आरतिया ने कालीचरर्ण सर्राफ को साधुवाद देते हुए कहा कि उन्होंने जन-प्रतिनिधि के तौर पर चार दशक से अधिक अवधि के दौरान राजस्थान की जो सेवा की है, वह उल्लेखनीय है। वर्ष 2006 में उन्हें श्रेष्ठ विधायक का खिताब भी मिला था। कालीचरण सर्राफ मार्च 1985 में पहली बार आठवीं विधानसभा में जौहरी बाजार से विधायक चुने गये थे, तब से अब तक ग्यारहवीं विधानसभा को छोड़कर आठ बार विधायक बने हैं। राजस्थान विधानसभा की विभिन्न प्रमुख समितियों में सदस्य-सभापति रहे, राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री और कैबिनेट मंत्री रहे तथा 2023 में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर भी बने। राजस्थान सरकार के उद्योग राज्यमंत्री के रूप में उनकी पारी आज भी याद की जाती है और वे उद्यमियों-कारोबारियों के हितैषी मंत्री के तौर पर जाने जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि कालीचरण सर्राफ ने सक्रिय राजनीति में 1980 में प्रवेश किया था। लेकिन उसके पूर्व कामर्स कालेज छात्रसंघ में महासचिव और राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा में प्रदेश महामंत्री से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तक तथा भारतीय जनता पार्टी में जयपुर शहर अध्यक्ष पद से लेकर प्रदेश महामंत्री व उपाध्यक्ष पद तक पहुंचे। राजस्थान सरकार में चिकित्सा, शिक्षा-उच्च शिक्षा, विज्ञान व तकनीकी विभाग तथा विधि विभाग के मंत्री के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

प्रसिद्ध समाचार पत्रों में कवरेज