आईटीईसी डेलीगेट्स ने किया ARTIA से संवाद, 23 देशों के प्रतिनिधियों ने जाने कारोबारियों से सफलता के गुर

जयपुर। एंटरप्रेन्योरशिप फार स्माल बिजनस ट्रेनर्स-प्रमोटर्स (ESB&TP) के क्रम में आज भारत सरकार के  इंटरनेशनल टैक्निकल इकोनॉमिक को-आपरेशन के तहत आज 23 देशों के 35 प्रतिनिधियों ने जयपुर के अशोक क्लब मे आल राज. ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन (आरतिया) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के प्रमुख उद्यमियों-कारोबारियों से संवाद कर उनकी सफलता के गुर जाने। प्रतिनिधिमंडल मे भूटान के सांसद पेमा द्रुपका भी शामिल थे।  
संवाद के दौरान आगंतुक डेलीगेट्स ने नरेश चौपड़ा, रूपसिंह कुमावत, सुमित विजयवर्गीय, उमाशंकर अग्रवाल, आनंद कैंया, अजय कुमार गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल तथा अंकित खंडेलवाल से उनकी सफलता की कहानी सुनी और उत्सुकता के साथ संवाद किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में आगंतुक डेलीगेट्स का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। आरतिया के स्ट्रेटेजी एडवाइजर ज्ञान प्रकाश ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा आयोजन की जानकारी दी। डेलीगेट्स का संवाद उपरांत आरतिया की ओर से आशीष सर्राफ, कमल कंदोई, प्रेम बियाणी, कैलाश शर्मा, संजय पाराशर, सज्जन सिंह, अयूब खान, दिनेश शर्मा, सुजीत चौधरी, विनोद शर्मा, जगनन्निध जत्ती, अनिल गोयल एवं ललित भारद्वाज व अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने दुपट्टा व मोमेंटो देकर सम्मान किया। इस दौरान डेलीगेट्स ने अपने-अपने देश की कारोबारी संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। एडवाइजर रमेश गांधी ने आभार व्यक्त किया।
डेलीगेट्स मे एंटीगुआ बरबूडा, भूटान, इक्वाडोर, इथोपिया, फिजी, स्वाजीलैंड, केन्या, क्रिबाती, लेसोथो, मलावी, माली, मंगोलिया, मोरक्को, मोजाम्बिक, नाइजीरिया, फिलीस्तीन, दक्षिणी सूडान, श्रीलंका, तजाकिस्तान, तंजानिया, यूगांडा तथा उज्बेकिस्तान आदि देशों का प्रतिनिधित्व रहा।
एंटीगुआ की कैजोना व्हाइट, भूटान के गिलीस्थेन, इक्वाडोर के नेस्टर अलेजांद्रो, इथोपिया की इलियास कुमा, फिजी के सत्य राज, केन्या की शेरान ओधियांबो, क्रिबाती की टिया यूरियम, लेसोथो की एंफो एमफेटी, मलावी के जान चिंखेसवा, माली के मूसा बाह, मंगोलिया की जोलजाया एंखबोल्ड, मोरक्को की सौम्या लोकिली, नाइजीरिया की इदरीस नाबा, साउथ सूडान की एंजेलिना, श्रीलंका के दिलीप कुमार, तजाकिस्तान के खिजिराली उस्मोनोव, तंजानिया की सब्रा खामिस तथा उज्बेकिस्तान की सईदा गोईपोवा ने टीम आरतिया से राजस्थान को लेकर काफी इंटरएक्शन किया। इस दौरान अधिकतर लोगों की रूचि एग्रीकल्चर बेस्ड प्राडक्ट्स खासकर मिलेट्स, डेयरी प्रोडक्ट्स के उत्पादन एवं प्रोसेसिंग से जुडी इण्डस्ट्रीज के प्रति रही। प्रतिभागियों से वार्ता को आंका जाये तो एग्रीकल्चर एवं मेडिकल ट्रिज्म के साथ-साथ विभिन्न उत्पादों के भारत से एक्सपोर्ट की काफी संभावनाऐं नजर आती है। 

प्रसिद्ध समाचार पत्रों में कवरेज